Franchise Rule & Regulation for Lok kalyan Jan Sikcha Abhiyan

सेंटर लेने के नियत व शर्तें । जो भी लोग हमारी संस्था द्वारा फ्रेंचाईज़ी लेते हैं उन्हें हमारी संस्था द्वारा दिये जाने वाले लाभ कुछ इस प्रकार हैं । 1. जो भी फंचाईज़ी लेते है उनको 50 हज़ार प्रति माह मेहताना दिया जाएगा। 2. सेंटर का जो भी कुल खर्चा होगा उस को भी संस्था द्वारा दिया जाएगा। 3. सेंटर पर जो भी कर्मचारी होगे उन्हें भी वेतन देने का कार्य संस्था हि करेगी। जैसे :- राज्य प्रबंधक को मेहताना 100000 तक दिया जाएगा । जिला कॉडिनेट्र को मेहताना 45,000 से 50,000 तक दिया जाएगा । ब्लॉक कॉडिनेट्र को मेहताना 25,000 से 30,000 तक दिया जाएगा । कंम्पयूटर ऑपरेटर को मेहताना 12,000 से 15,000 तक दिया जाएगा । चपरासी को मेहताना 8,000 से 12,000 तक दिया जाएगा । जो भी व्यक्ति राज्य स्तरीय फ्रेंचाईजी लेते है तो वे जिला स्तर पर अन्य व्यक्ति को फ्रेंचाईजी देने का कार्य कर सकते है और हमारी संस्था के द्वारा जो र्निदेश व टारगेट दिया जाएगा उसे पुरा करने के बाद हि संस्था द्वारा उपरोक्त में जो भी लाभ दृशाया गया है फंचाईजी धारक को दिया जाएगा। फंचाईज़ी लेने वाले व्यक्ति के लिए कुछ नियम व कानून 1. जो भी व्यक्ति फ्रेंचाईजी लेगें उनके पास अपना एक ऑफिस होना आनिवार्य हैं । 2. NTT, PTT कि प्रशिक्षण कराने हेतु प्रशिक्षण सेंटरका होना आनिवार्य हैं । 3. प्रशिक्षण लेने से पूर्व संस्था द्वारा प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी छात्रों को परीक्षा देना आनिवार्य है इसके बाद हि छात्र प्रशिक्षण केन्द्र में नामांकन के लिए योग्य होगे अतःफंचाईज़ी धारक को अपने प्रशिक्षण केन्द्र में नामांकन से पूर्व प्रवेश परीक्षा का आयोजन करवाना होगा ।